जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत
जमशेदपुर मे बुद्ध जयंती के मौके पर बोधि सोसाइटी के द्वारा बुद्ध मंदिर मे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहाँ पूजा पाठ कर सभी को शांति का सन्देश दिया गया.
अधूरा सौचालय बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी
एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई
अधूरा सौचालय बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी
इंटर की परीक्षा की कॉपी जांच रहे शिक्षक जैक काउंसिल और सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर कॉपियों की जांच कर रहे हैं
बर्मामाइंस में नशा कर रहे युवकों पर चाकू से हमला, गंभीर अवस्था में एमजीएम में भर्ती
वैसे हर वर्ष इस खास दिन पर बोधि सोसाइटी के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित की जाती है जहाँ प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन होता है, बौद्ध मंदिर मे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जहाँ सभी को विश्व कल्याण का सन्देश दिया गया, वहीँ रक्तदान शिविर मे भी बड़ी संख्या मे रक्तदाताओं ने मानव कल्याण हेतु रक्तदान किया.
एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी तालाब के समीप रहनेवाली एक महिला जयसुन बीवी ने अपनी मां, बहन जुमनत बहनोई शकील और शहजादा नामक युवक पर पुलिस के साथ मि gvलीभगत कर पिटवाने, घर का सारा सामान फेंकने और पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसका अपनी मां के साथ घरेलू विवाद चल रहा है. इसलिए उसके पति ने अपने बच्चों को नानी से दूर रहने की बात कही जिसपर उसकी मां के इशारे पर बहन- बहनोई और शहजादा ने पुलिस की मौजूदगी में पति एसके रहमान और उसकी बुरी तरह से पिटाई की. महिला ने बताया कि शहजादा खुद को मीडियाकर्मी बताकर पुलिस के साथ पहुंचा था. पुलिस के साथ महिला पुलिस नहीं आयी और जबरन उसे अपने साथ आधी रात को थाने ले गयी. महिला ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
अधूरा सौचालय बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी
जमशेदपुर प्रखण्ड के केरूवा डूंगरी पंचायत का मामला जहाँ ,आधा- अधूरा सौचालय बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखा गया…लोगो ने कहा कि मुखिया मालती बास्के सौचालय बना रही थी।*
.बताया जा रहा है कि निश्चिन्त पुर गांव में शौचालय का निर्माण होना था, लेकिन मुखिया अन्य लोगो ने आधा -अधूरा शौचालय बना कर छोड़ दिया गया ,कई जगह में सौचालय बनने के बाद भी दरवाजा नहीं लगाया गया,तो कहीं पर सौचालय का टंकी नहीं खोदा गया जिससे आज भी गांव के लोग बाहर स्वछ करने के लिए बाहर जाते हैं।
निश्चितपुर गांव के लोगों ने कहा कि शौचालय बनाने के नाम पर केवल घोटाला किया गया है,शौचालय का निर्माण नहीं हुआ,हमलोगों चाहते हैं कि केरूवा डूंगरी पंचायत में शौचालय घोटाला की उचित जांच किया जाय ।
आनंद मुर्मू , जुगु सोरेन ,सन्नी सोरेन स्थानीय ग्रामीण
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है कि बिष्टुपुर थाने में उन पर झूठा केस दर्ज कराया गया है. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि उनके ऊपर गुलाम नजमुद्दीन खान ने झूठा केस दर्ज कराया है. गुलाम नजमुद्दीन खान का आरोप है कि आरिफ और अहमद ने 29 अप्रैल को उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और मारपीट की. आरिफ का कहना है कि वह 29 अप्रैल को नजमुद्दीन से मिले तक नहीं. उस दिन अलविदा जुमा था और वह धतकीडीह की मस्जिद में 11:30 बजे से 2:00 बजे तक नमाज अदा कर रहे थे और वह ब्लड बैंक रोड की तरफ नहीं गए. जहां घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है. आरिफ ने कहा कि धातकीडीह में एक मकान की जमीन पर उनकी कंपनी न्यूली कंस्ट्रक्शन की तरफ से फ्लैट बनाने के लिए जमीन के मालिक मोहम्मद जाकिर से इकरारनामा हुआ है. इस जमीन को हथियाने के लिए गुलाम नजमुद्दीन खान कोशिश कर रहे हैं. आरिफ ने बताया कि गुलाम नजमुद्दीन दबंग किस्म के आदमी हैं और जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर उस पर झूठा दावा कर रहे हैं. इसका जवाब उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए दे दिया है. अब वह सोची समझी साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दबाव बनाना चाहते हैं. आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी से मामले की जांच कर इंसाफ दिलाने की मांग की है. आरिफ का कहना है कि गुलाम नजमुद्दीन खान उनसे जमीन पर फ्लैट बनाने देने के एवज में 50 लाख रुपये मांग रहे हैं. उनका कहना कि 50 लाख रुपए नहीं दोगे तो जमीन पर निर्माण नहीं करने दिया जाएगा.
इंटर की परीक्षा की कॉपी जांच रहे शिक्षक जैक काउंसिल और सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर कॉपियों की जांच कर रहे हैं
इंटर की परीक्षा की कॉपी जांच रहे शिक्षक जैक काउंसिल और सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर कॉपियों की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक रंजीव कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में काउंसिल की ओर से उनसे एक दिन में 70 कॉपियों की जांच कराई जा रही है. पूर्व में 30 से 35 कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाता था और प्रति कॉपी के एवज में 20 रुपए पारिश्रमिक दी जाती थी. आज 70 कॉपियों की जांच कराई जा रही है जबकि पारिश्रमिक के रूप में महज 10 रुपए ही दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि काउंसिल के इस फैसले के खिलाफ कॉपी जांच में लगे शिक्षकों में नाराजगी है. इसी वजह से काला बिल्ला लगाकर काउंसिल के प्रति रोष प्रकट कर रहे हैं.
बर्मामाइंस में नशा कर रहे युवकों पर चाकू से हमला, गंभीर अवस्था में एमजीएम में भर्ती
जमशेदपुर
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत विनोवा भावे आश्रम में नशा कर रहे अंकित यादव और उसके साथी मो रेयान पर राम बस्ती के युवकों ने जानलेवा हा कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर बस्ती के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनो घायलों के तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अंकित को हल्की चोटें आई है जबकि रेयान के शहरी पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए है. अंकित यादव बर्मामाइंस के सिदो–कान्हो बस्ती का रहने वाला है और लकड़ी टाल में काम करता है जबकि मो रेयान बागबेड़ा के डीबी रोड का रहना वाला है. वह पान गुमटी चलता है. अंकित ने बताया कि वह और रेयान बस्ती में नशा कर रहे थे तभी राम बस्ती के ऋतिक कर्मकार, संजू, शिवा कर्मकार, विशाल और अन्य 10 से 15 युवक आए और अचानक उनपर हमला कर दिया. वे लोग जान बचाने की कोशिश करने लगे पर सभी ने दोनो की पिटाई शुरू कर दी. सभी लाठी–डंडा और धारदार हथियार के साथ थे. हमले में रेयान को ज्यादा चोटें आई है.