उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में भी राज्य में अपेक्षित प्रगति नहीं : मंत्री श्रवण कुमार
बिहार/पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार सह – प्रभारी जनता दल यूनाइटेड, उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत मुंगरा बादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई वरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में भी राज्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। दावा तो किया जाता है कि यहां केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रांत की भाजपा सरकार दोहरी शक्ति से कार्य कर रही है। लेकिन यह केवल कहने की बात है। उत्तर प्रदेश की जनता सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देखती है, लेकिन सरकार उनके आशा एवं विश्वास पर खरी नहीं उतर पा रही है। बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, विधि व्यवस्था सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार असफल नजर आती है। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार द्वारा बिहार में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धि की चर्चा करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण की बात करें तो आज बिहार का हर गांव, हर टोला, हर शहर सड़क संपर्कता से जुड़ा हुआ है। गांव गांव, टोला टोला में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। बिजली के क्षेत्र में तो बिहार देश का प्रथम राज्य बन चुका है, जहां हर घर तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत पर तत्क्षण उसे बदला जाता है। किसानों के लिए खेतों तक बिजली की सुविधा पहुंचाई जा चुकी है। बिजली दर में सरकार द्वारा अनुदान भी दी जा रही है। ऊंची दर पर बिहार की सरकार बिजली खरीदती है, लेकिन जनता को राहत देने के उद्देश्य से उन्हें कम दर पर बिजली उपलब्ध कराती है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जहां प्रति यूनिट बिजली दर पांच रुपए बेरासी पैसा है वही किसानों को कृषि कार्य हेतु मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। बिहार राज्य में शांति का माहौल है। हर धर्म, हर जाति, हर वर्ग को ध्यान में रखकर बिहार सरकार योजनाएं बनाती हैं तथा उसका कार्यान्वयन करती हैं। महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाती है। उनके सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। कन्या के जन्म से लेकर विवाह की आयु तक कई प्रकार की योजनाएं संचालित है। सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% तक का आरक्षण है जीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। श्रवण कुमार ने वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे बताया कि महिलाओं की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है। यह माननीय मुख्यमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है, कि शराबबंदी की योजना से बिहार को जबरदस्त फायदा हो रहा है। एक सर्वे के अनुसार शराब बंदी के बाद बिहार राज्य में दूध पीने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा दूध की बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार मिठाई की बिक्री में 16% की वृद्धि, सिलाई मशीन की बिक्री में 39% की बढ़ोतरी, रेडीमेड कपड़ों की बिक्री में 44% की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही साथ सामाजिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान में भी वृद्धि हुई है। एक आंकड़े के मुताबिक बिहार में शराबबंदी के बाद महिला हिंसा में 12% की कमी आई है। जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच की अध्यक्षता डॉ विजय चंद्र पटेल ने किया तथा मंच का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया। उक्त सम्मेलन में पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय महासचिव जनता दल यू धनंजय सिंह, प्रदेश संयोजक जनता दल यू सत्येंद्र पटेल, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएल वर्मा, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिवंश चौहान, जनता दल यू बनारसी मंडल के प्रभारी सुशील पटेल, जौनपुर जदयू जिलाध्यक्ष रामसहाय पटेल, जौनपुर शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रमेश बिंद, मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा प्रभारी राजमणि पटेल, जदयू जिला महासचिव जौनपुर देवी लाल पटेल, जदयू जिला सचिव जौनपुर राजबली यादव तथा बिहार से मोहन राजभर जी, अभिमन्यु जी, हरे राम चौधरी, सुशील कश्यप संतोष पटेल,जयप्रकाश पटेल के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।