सोमवार को जामताड़ा के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित एस एस ए सभागार में पीएम श्री योजना से संबंधित जिले के चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो ने की।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए बड़ा प्लान बना चुकी है। इसी के तहत देशभर में पीएम श्री योजना की घोषणा की गई है। इस स्कूल में सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी। ये सभी देश के मॉडल स्कूल बनेंगे।
इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्कूलों के चयन के लिये 63 मानक निर्धारित किये गए हैं जिसमें पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, खेल का मैदान, दिव्यांग बच्चों के लिये सुविधाएं , अग्निशमन यंत्र ,विद्युत सुविधा ,पुस्तकालय कॉर्नर , रनिंग वाटर ,हैण्डवाश यूनिट आदि शामिल हैं। प्रथम चरण में चयनित विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है ।
प्रोजेक्टर के द्वारा पी एम श्री योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के प्रशिक्षण का संचालन एपीएम अजय कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर अचिंत साधु ने किया।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर , शिवपूजन शर्मा, स्मिता भारती, सुखमय मुखर्जी, श्याम सिंह ,सुनीति कुमारी, इम्तियाज अहमद ,समीर कुमार यादव सहित दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के सफल संचालन में एसएसए कर्मी विनोद राजहंस ,सौरभ कुमार, अनिल कुमार ,कामाख्या मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।