नमाज पढ़ने से चरित्र, स्वभाव, ईमान व स्वास्थ रहता है ठीक: पीर साहब
कालीपाथर में पीर साहब ने रखे मस्जिद की नीव
जामताड़ा| कुंडहित के गायपाथर पंचायत के कालीपाथर गांव में मस्जिद की नीव रखी गई|जिसमें पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के गैसड़ा शरीफ से मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए हजरत सैयद मोहम्मद सैफूल हसन साहब बोखारी ने गैथी मारकर मस्जिद की नींव रखे|मौके पर हजरत सय्यद मोहम्मद सैफूल हुसैन साहब बोखारी ने कहा कि खुशी की बात है अल्लाह पाक का पाक घर बनाया जा रहा है| कहा कि सभी को पांचों समय की नमाज़ अदायगी करनी चाहिए| वही अपील करते हुए कहा कि जो लोग नमाज से दूर है वह नमाज़ पांचों समय की अदा करें|नमाज़ किसी के लिए माफ नहीं है|बीमार भी क्यों ना हो ,नमाज़ की अदायगी करनी होगी|नमाज़ हम पर फर्ज है|कहा कि नमाज पढ़ने से एक ओर जहां अपना ईमान, चरित्र,व्यवहार, स्वभाव अच्छा रहता है वहीं दूसरी ओर हमारा स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है|हमें विविध प्रकार की बीमारी से छुटकारा मिलती है| कहा कि मरने के बाद आखिरत के लिए भी यह काम आएगी| इसलिए सभी मुस्लमानों को नमाज़ अदा करना चाहिए|कहा कि मोतोअल्ली अर्थात नमाज़ पढ़ने वाला व्यक्ति जितना संख्या में मस्जिद आएंगे उतना ही अल्लाह पाक के घर सजेंगे और उतना ही अल्लाह पाक हमसे खुश होगा| साथ ही लोगों को यह भी अपील किया कि नमाज पढ़ने के साथ-साथ हमें अपने देश में अमन, शांति व तरक्की के लिए अल्लाह पाक से दुआएं भी करनी चाहिए| वही यह भी अपील करते हुए कहा कि गांव के बच्चे- बच्चियां को हिंदी, अंग्रेजी ,बांग्ला, उर्दू व अरबी शिक्षा जरूर दें|अपने बच्चे- बच्चियों को शिक्षित बनाएं|कहा कि तभी कोई भी समाज आगे बढ़ सकता है|कहा कि शिक्षा के बगैर कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता| मौके पर विक्रमपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कारी अहमद अली रिजवी,कालीपाथर के पेश ईमाम मौलाना इमरान,हाजी अब्दुल बारीक खान, सेख रेजाउल, सेख सबीबील सहित काफी संख्या में गणमान्य व बुद्धि जीवी लोग मौजूद थे|