■ *उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने विश्वास रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
■ *दिनांक 28 जनवरी 2021 से 29 जनवरी 2021 को जिले के विभिन्न स्थानों पर आमलोगों के बीच सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे।*
समाहरणालय जामताड़ा परिसर से आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने हरी झंडी दिखाकर विश्वास रथ को रवाना किया।
इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जामताड़ा ने बताया कि सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग झारखंड रांची के पत्रांक 1924 दिनांक 28.12.2020 के आलोक में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्वास रथ (नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों एवं अन्य स्थानों में आम लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने हेतु) जामताड़ा जिला में 02 वाहन (विश्वास रथ) दो दिनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि यह विश्वास रथ जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी 6 प्रखंडों में आज दिनांक 28 जनवरी एवं दिनांक 29 जनवरी 2021 को विभिन्न पंचायतों एवं स्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। जिसके लिए दोनो वाहन संचालक को रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित स्थलों पर दर्शकों के बीच मास्क, पम्पलेट, फ्लैक्स भी वितरित करेंगे। साथ ही बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच काॅफी मग (प्रिन्टेड) वितरित करेंगे। जिसके लिए उन्हें विभाग से उक्त सामग्री उपलब्ध कराया गया है।
*उक्त विश्वास रथ दिनांक 28 जनवरी 2021 को* जामताड़ा प्रखंड के बेवा, बस स्टैंड जामताड़ा एवं दुलाडीह, नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह एवं बंदरचुंवा, करमाटांड़ प्रखंड के डुमरिया एवं अलकचुंवा तथा दूसरा वाहन फतेहपुर प्रखंड के बामनडीहा, फतेहपुर बाजार एवं मुर्गाबनी, नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा एवं पंजानिया तथा कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर एवं नगरी में आम लोगों को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि को बताएगा।
*वहीं दिनांक 29 जनवरी 2021 को* पहला वाहन जामताड़ा प्रखंड परिसर, बेना एवं गांधी मैदान जामताड़ा, नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड परिसर एवं बुधुडीह, करमाटांड प्रखंड के प्रखंड परिसर एवं ताराबहाल तथा दूसरा वाहन फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड परिसर एवं धसनियां, नाला प्रखंड के प्रखंड परिसर, नाला बाजार एवं मोहनाबाद, कुंडहित प्रखंड के प्रखंड परिसर एवं खाजूरी में आम लोगों के बीच सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे।
*इस अवसर पर* नजारत उप समाहर्ता, जामताड़ा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जामताड़ा, समाहरणालय कर्मियों सहित अन्य मौजूद थे।