■ *जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के सोनबाद पंचायत में बेकाबू पागल सांड़ के आतंक फैलाया, सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद सांड़ को किया गया काबू, लोगों ने लिया राहत की सांस*
■ *सांड़ के हमले से 01 महिला की मृत्यु, 01 व्यक्ति गंभीर रूप से सहित 11 लोग भी हुए जख्मी*
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनबाद गांव में बेकाबू सांड़ के आतंक से एक महिला की मौत व कई बच्चों सहित लोगों को घायल करने की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय, अंचल अधिकारी श्री असीम बाड़ा, थाना प्रभारी जामताड़ा दलबल के साथ पहुंचे। मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंची।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अचानक सांड ने इधर-उधर दौडऩा शुरू कर दिया। जो भी सामने आया, उसे मारने दौड़ा। यह देख लोग इधर-उधर दौडऩे लगे। कुछ लोग सांड से बचने के प्रयास में गिर पड़े। लोग सुबह से अपने घरों में छिपे रहे। रेबीज से बीमार सांड के हमले से एक महिला की मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति सहित करीब 11 लोग घायल हो गए।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने रस्सों का फंदा (जाल) बनाकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से सांड़ को पकड़ा गया।अभी उसे इलाज के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी के देखरेख में मुख्यालय में रखा गया है। वहीं सांड के पकड़े जाने के बाद ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।