जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक,वेदांत व भारतीय दर्शन के मर्मज्ञ,अनुपम वक्ता और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जयंती पर कुंडहित के युवाओं द्वारा उनके मूर्ति स्वरूप पर माल्यार्पण करते हुए स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया|जिसमें उपस्थित सभी युवाओं ने उनके आदर्शों पर चलते हुए मातृभूमि की सेवा में अपने योगदान देने का संकल्प लिया और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरे कुंडहित को स्वामी जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया गया|मौके पर कुन्दन गोस्वामी, सजल दास, सौरभ मंडल, जीवन मंडल, बिकास भारती,बाबन नायक, आदि मौजूद थे|