जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल जनसंपर्क अभियान के तहत गड़जोड़ी पंचायत के प्रसादपुर, महुला ,बेड़ा ,कानाकेंद ,शंकरपुर ,कोलाजोड़ा सहित आदि गांव का दौरा किया!दौरा कर जनता की समस्याओं से अवगत हुये!प्रसादपुर के ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकल की मरम्मत दी करने की मांग रखी तथा मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले लगभग 600 फीट पीसीसी सड़क बनवा देने की मांग की!इस पर जिला परिषद सदस्य ने कहा आपकी समस्याओं को जिला प्रशासन के पास रखा जाएगा व हर संभव समस्या को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा!