सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
बिन्दापाथर/जामताड़ा: नाला थाना अंतर्गत घोलजोड में दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी ।बताते चले कि गाड़ी पेड़ से जा टकराई जिससे मौके पर दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई|वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक कार के जरिए कुछ लोग दुमका से आसनसोल की तरफ जा रहे थे इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही कार असंतुलित हो कर पेड़ से टकरा गई जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।गौरतलब बात है कि सूचना मिलते ही नाला थाना प्रभारी अजित कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना में घायल लोगो को चिकित्सा के लिए नाला स्वस्थ केंद्र रेफर कर दिया गया|