भूमि संरक्षण विभाग के तहत संचालित कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज हुआ सम्पन्न*
■ *कृषि प्रसंस्करण यंत्र हेतु लाभुकों के अपेक्षित चयन से सम्बन्धित प्रक्रिया के स्पष्ट जानकारी नहीं होने पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम को किया गया स्पष्टीकरण*
■ *सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- उपायुक्त*
आज 9 मार्च 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा प्र से) की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम द्वारा ससमय योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं होने के कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कृषि यांत्रिकीकरण को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह, महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, रीपर उसके सहायक कृषि यंत्र एवं कृषि प्रसंस्करण यंत्रों में लाभुकों के चयन से सम्बन्धित स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण उपायुक्त ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा प्र से), जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपांकर शीट, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, परीक्ष्यमान उप समाहर्ता श्री विजय कुमार महतो,श्री ईश्वर दयाल महतो, श्री अजय कच्छप,श्री अनिल रविदास, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीपीएम जेटीडीएस सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
*#शिक्षा पर जोर होगा, तभी देश प्रगति की ओर होगा*