घोलजोड़ से लोहारपाड़ा तक सड़क की उच्चस्तरीय हो जांच: कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया
जामताड़ा: घोलजोड़ से लोहारपाड़ा तक पीएमजेएसवाई के तहत बन रहे सड़क निर्माण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाया है|वही जिला प्रशासन पर मौन धारण करने का भी आरोप लगाया है| पहाड़िया ने कहा कि सड़क पर विभागीय अधिकारी का मॉनिटरिंग नहीं देखा गया है|जिससे सड़क निर्माण के कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई| यह सड़क ज्यादा दिन टिकने वाला है नहीं |बहुत जल्दी सड़क टूटने लगेगा |जिसको आए दिनों क्षेत्र के आम जनमानस को समस्याओं से जूझना पड़ेगा |वही प्रशासन पर पहाड़िया ने कहा कि प्रशासन को भी इस और ध्यान देना चाहिए ताकि सड़क निर्माण में कार्य के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए| पहाड़िया ने कहा सड़क की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है|कहा कि सड़क अगर टूटती है तो इसका जवाब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देना जानती है| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता के हित में जो भी कदम उठाने पड़े वह कदम उठाने को तैयार है| कहा कि अगर सड़क टूटे तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी|