जामताड़ा: गुरुवार देर शाम को कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के पूर्व टोला में सीपीआईएम लोकल कॉमेटी कुंडहित के द्वारा आयोजित संथाल परगना में सीपीआईएम पार्टी के संस्थापक के साथ-साथ पूरे संथाल परगना प्रमंडल में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी को मजबूती से तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रिय नेता कमरेड अजित विश्वास का 23 फरवरी में निधन हो जाने के कारण उनकी स्मृति में अंबा के पूर्वी टोला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में स्थानीय पार्टी कमरेडों के साथ-साथ सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड सुरजीत सिन्हा ने भी हिस्सा लिया। शोक सभा के उपरांत आज लोकल कमेटी कुंडहित के सभी सदस्यों का पार्टी सदस्यता का नवीकरण के अलावे एक सामान्य बैठक भी रखी गई थी जिसमें मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर विभिन्न वक्ताओं के साथ-साथ सुरजीत सिन्हा ने मोदी सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की। साथियों से कहा की मौजूदा सरकार सिर्फ व सिर्फ देसी विदेशी करपोरेटों के हित के लिए काम कर रही है, जिसके चलते पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ रही है । मंहगाई बढ़ रही है।सामान्य रोजगार करने वालों की जिंदगी में काफी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। मोदी सरकार द्वारा एक के बाद एक गलत नीति अपनाए जाने के कारण आज छोटे व्यापारी, किसान खेतिहर मजदूर सामान्य मजदूर एवं मध्यम वर्ग के लोग भी काफी परेशान हैं।मौके पर कुंडहित लोकल कमिटी सचिव सुकुमार बाउरी, गोलक डोम,घनश्याम गोराई,चंडी डोम,बबुआ चक्रवर्ती,बुधु बागति,निरामय डोम,कृष्ण गोराई,बबलू बागति आदि अनेकों कार्यकरता उपस्थित रहे।