*हज कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी कल मुख्यमंत्री से मिलेंगे…*
*मदरसों के शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर रखेंगे बात*
*जैक के कुछ अधिकारी आरएसएस माइंडेड है*
*झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से मिलने संथाल परगना के उलेमाओं का शिष्टमंडल उनके आवास पहुंचे और झारखंड राज्य के प्रस्वीकृत वित्त सहित 186 मदरसों की पुनः भौतिक सत्यापन के विभागीय आदेश को रोकने एवं पेंशन उपादान की सुविधा को बहाल करने की मांग रखी। मौके पर उन्होंने बताया की मदरसों की भौतिक सत्यापन डीसी सीओ आरडीडी एवं डीईओ के द्वारा चार बार जांच होने के बावजूद जैक द्वारा बार-बार जांच के नाम पर मदरसा के कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।*
*मौके पर विधायक जी ने कहा की मदरसों को जानबूझकर एक साजिश के द्वारा जैक द्वारा परेशान किया जा रहा है एवं प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे मैं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकता। जब सभी मदरसे मानक शर्तों को पूरा करते हैं तो बार-बार जैक भौतिक सत्यापन के नाम पर इन लोगों को परेशान क्यों कर रहा है। यह न्याय संगत नहीं है। जैक में बैठे कुछ अधिकारी आरएसएस माइंडेड हैं जो जानबूझकर इन लोगों के साथ गलत कर रहे हैं। लॉकडाउन होने के कारण मदरसों की वित्तीय हालत भी सही नहीं है और ऐसे में बार-बार पदाधिकारियों द्वारा मनमानी करना बिल्कुल गलत है। यह मदरसों के साथ घोर अन्याय है। बहुत से मदरसे एवं संस्कृत के शिक्षक रिटायर हो गए हैं परंतु उन्हें ना तो पेंशन मिला है और ना ही ही 2 वर्ष का वेतन आदि का भुगतान हुआ है। मैं इन सभी पहलुओं पर कल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर चर्चा करूंगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता निकालूंगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं। जो भी दोषी पदाधिकारी हैं उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी यह मैं साफ कर देता हूं। पूर्व की सरकार में मदरसों के शिक्षकों के साथ गलत हुआ है परंतु अब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है और यहां के उलेमाओं को उन से बहुत उम्मीदें हैं।*