*■सिविल सर्जन कार्यालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 के टीकाकरण के तैयारियों से संबंधित बैठक संपन्न*
■ *COVID-19 किट से संबंधित रेपर जहां तहां या पब्लिक प्लेस में ना फेंके सम्बन्धित अधिकारी, दायित्व को समझते हुए सभी मेडिकल वेस्ट को उचित स्थान में ही डिस्ट्रॉय करें:-उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 09 दिसंबर 2020 को सिविल सर्जन कार्यालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के तैयारियों से सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया है।
उप विकास आयुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला में मौजूद कोल्ड स्टोरेज और उसके उपकरणों की तुरंत मरमत कराएं जिससे कि इंसफ्रास्ट्रचर दुरुस्त हो इससे प्रतिवेदन समर्पित करें।
जिले में स्थापित सभी कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करें। जिले में अतिरिक्त कोल्ड चैन मैनेजमेंट की आवश्यकता है तो सम्बन्धित स्थल का चयन कर ले ताकि आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
जिले में कोल्ड चैन की समेकित व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकरी कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्रत्येक कोल्ड चेन पॉइंट का वैक्सीन स्टोरेज एवं आइस पैक जमाव के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा प्रत्येक कोल्ड चेन का पूर्ण सेटअप हेतु निर्देश दिया गया। Covid19 वैक्सीन के रख रखाव टीकाकरण आदि तैयारी के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया ताकि कोविड-19 के वैक्सीन आने पर कोई कठिनाई ना हो।
Covid-19 किट से संबंधित रेपर जहां तहां या पब्लिक प्लेस में ना फेंके अपने दायित्व को समझते हुए सभी मेडिकल वेस्ट को उचित स्थान में ही डिस्ट्रॉय करें।
उप विकास आयुक्त ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान उपयोग किये जा रहे किट व अन्य मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल करने का प्लान भी उक्त प्लान में समाहित करने का निदेश दिया।
संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि डाटा एंट्री हर हालत में ससमय करें ताकि अनावश्यक परेशानी उत्पन्न ना हो।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोविड-19 विशेष कैंप का आयोजन संबंधित स्थलों में किया जा रहा है। आम लोग संबंधित स्थल आकर नि:शुल्क कोविड-19 का जांच कराएं। ताकि जामताड़ा जिला में कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर आजाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस के मिश्र, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम श्रीमती संगीता लूसी बाला एक्का सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।