कुंडहित इंस्पेक्टर ने कोरोना वैक्सीन का लगाया प्रथम डोज
जामताड़ा| कुंडहित सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा ने कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी से कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया| मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह वैक्सीन हमारे जीवन के लिए काफी कारागार साबित होगी|साथी साथ अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना जब तक पूरी तरीके से समाप्त नहीं हो जाती है तब तक हमें पूरी एतिहात बरतनी चाहिए| मास्क लगाना चाहिए ,आपस में 2 गज की दूरी बनाना चाहिए ,समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज या साबुन से अच्छे तरीके से धोना चाहिए|कहा कि हमारा और आपका मिलना बहुत जरूरी नहीं बल्कि आपका और हमारा इस दुनिया में रहना जरूरी है| इसलिए कुछ भी काम करें कोविड-19 का अनुपालन जरूर करें| वहीं पुलिस इंस्पेक्टर ने सरकारी कर्मी व आम जनमानस सभी को कोविड-19 का टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि जब भी जिसकी टीका लगाने की बारी आए वह व्यक्ति टीका लगाएं और अपने जीवन को कोरोना से बचाएं|