संकुल स्तरीय मासिक बैठक सम्पन्न
नाला प्रखंड अंतर्गत बंदर डिहा पंचायत में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सुसाइटी (ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार) तत्वाधान में सक्रिय महिला का मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।बताते चले कि बैठक का संचालन क्लस्टर समन्वयक परिमल यादव और उमंग परियोजना के अधिकारी अनीता के दारा किया गया।बताते चले कि बैठक के दौरान सभी केडर को दिए गए टारगेट के बारे में अवलोकन किया गया।साथ ही साथ केडर के दारा सीसीएल लोन के सहमति पत्र,इन्सुरेंस सर्वे रिपोर्ट,उमंग सत्र फॉर्म आदि कागजात जमा किया गया ।बताते चले कि संकुल समन्वयक परिमल यादव के द्वारा सभी केडर को मार्च महीना के समाजिक कार्य के बारे में जानकरी प्रदान की गई।गौरतलब बात यह है 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक संकुल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,बताते चले कि इस कार्यक्रम हेतु हर संकुल में दस हजार की बजट पेश की गई है।