7 मार्च को रांची में आयोजितत होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा को लेकर हुई बैठक
जामताड़ा| रविवार को गांधी मैदान स्थित क्लब भवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव सह जामताड़ा प्रभारी उमेश गोस्वामी उपस्थित थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमेश गोस्वामी ने कहा कि 7 मार्च को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रांची में आयोजित होना है। जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद प्रफुल पटेल,सांसद सुप्रिया सुले तथा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण महंगाई चरम पर है ।इसको देखते हुए आंदोलन करने की जरूरत है । 7 मार्च को होने वाले सम्मेलन में इसी की रूपरेखा तय की जाएगी। जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि झारखंड में हमारी संगठन अपेक्षाकृत उतनी मजबूत नहीं है। लेकिन हमारा प्रयास है कि हर जिले में जनसंपर्क अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करें और जनता से जुड़े मुद्दे पर आंदोलन करें ।ताकि लोगों के बीच संगठन की अच्छी पैठ बन सके। मौके पर रफीक अंसारी, लाडले खान, रोहित कुमार यादव, देवेंद्र कुमार, पूनम देवी, टिंकू मंडल, उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।