जामताड़ा: टेसजोरिया पंचायत अंतर्गत सदर गांव टेसजोरिया में लगाए गए सभी स्ट्रीट लाइट लगाने के महज एक महीना ही लोगों को इसका लाभ मिला.उसके बाद से आज तक स्ट्रीट लाइट सिर्फ और सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है.विकास मंडल,तपन मंडल, पवित्र मंडल,सेख समीम,सेख आजिम,सेख टुटुल आदि ग्रामीणों ने कहा कि बीते 1 वर्ष पूर्व 14वें वित्त आयोग के तहत गांव में स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी.तब लोगों को आस जगी थी कि स्ट्रीट लाइट लग जाने से अब लोगों को रात के अंधेरे से छुटकारा मिलेगी.लेकिन स्ट्रीट लाइट लगने के महज एक महीना ही लोगों को इसका लाभ मिला है.इसके बाद से सभी स्ट्रीट लाइट एक-दो छोड़कर खराब अवस्था में पड़ा हुआ है.मुखिया को बार-बार आग्रह करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.इससे लोगों को रात के अंधेरे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.स्ट्रीट लाइट पर न तो मुखिया का ध्यान है और ना ही विभाग का ध्यान है.इस संबंध में पंचायत के मुखिया अंबिका हेम्ब्रम ने कहा सभी स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराकर ले आए हैं.गुरुवार को उपायुक्त द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन होना था जिस वजह से स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया.कहा शनिवार से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा.