■ *मनरेगा कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,श्रमिको को उपलब्ध कराऐं रोजगार:-उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.)*
■ *सभी गांव में कम से कम 5-6 योजना संचालित करे सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी*
■ *अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराएं:-उप विकास आयुक्त जामताड़ा*
■ *उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास के तहत चल रही योजना की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया*
उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास के तहत चल रही योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत किया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा का उदेश्य रोजगार का सृजन करना है और इस कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही कहा की अधिक से अधिक श्रमिको को प्रत्येक दिन रोजगार उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शुन्य मास्टर रोल नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने कहा कि मनरेगा योजना का उद्देश्य श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। इसको लेकर सभी विभागीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग की लंबित सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि रोजगार सृजन हो सके एवं श्रमिकों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक गांव में 5-6 योजनाओं से गांव वासियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे तथा दिए गए लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें*
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने प्रखंडों में बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें। प्रखंडों में संचालित योजनाओं के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिकों को लाभान्वित करें ताकि उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा दिए गए लक्ष्य को ससमय पूर्ण करेंगे। प्रखंडों में चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया गया तथा आवंटित कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि मजदूरों का मजदूरी ससमय भुगतान करे ताकि ताकि संबंधित को परेशानी ना हो।
मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर, श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव, नाला, श्री कौशल कुमार, फतेहपुर, श्री मुकेश कुमार बाउरी,करमाटान्ड श्रीमती पल्लवी सिन्हा, कुंडहित गिरवर मिंज, परियोजना अर्थशास्त्री, श्री अनूप कुमार, सभी प्रखंड के बीपीओ सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।