जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के गायपाथर पंचायत अंतर्गत नामुमानधारा के टोला मेघरायपाड़ा में बीते लगभग 1 महीने से ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव के लोगों को रात अंधेरे में ही गुजारना पड़ रहा है! जिससे गांव के लोगों में खासा परेशानी दिख रहे हैं!जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया कि मेघरायपाड़ा का ट्रांसफार्मर खराब अवस्था में पड़ा है! कहा ग्रामीणों के मुताबिक ट्रांसफार्मर लगभग 1 महीने से खराब पड़ा हुआ है!ट्रांसफार्मर जल गया है,जिससे लोगों को रात अंधेरे में ही गुजारना पड़ रहा है !लोग रात का कामकाज ढिबरी की सहायता से करते हैं! जिला परिषद ने कहा ऐसे में सबसे ज्यादा रात में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती है!बच्चे ढिबरी की सहायता से पढ़ाई करते हैं!वही लोगों को मोबाइल चार्ज के लिए भी भारी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है!जिला परिषद ने कहा इस संबंध में बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर मरम्मत कराने हेतु आवेदन पत्र लिखा गया है!