Nizam Khan
■ *उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में ई गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS) की बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न*
■ *एसएचजी की दीदीयों को प्रज्ञा केन्द्र संचालक बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें-उप विकास आयुक्त*
■ *उप विकास आयुक्त ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी प्रज्ञा केंद्र), झारनेट 2.5, भारतनेट फेज-II, झार सेवा, आधार सहित अन्य विषयों पर किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश*
■ *सभी प्रखंड/पंचायतों में झारनेट लगाये जाएंगें, इसके लिए पंचायत स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण किया जाएगा- उप विकास आयुक्त*
आज दिनांक 08 सितंबर 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में ई गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी प्रज्ञा केंद्र), झारनेट 2.0, भारतनेट फेज-II, झार सेवा, आधार सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।
उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने संबंधित अधिकारियों व संबंधित को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड/पंचायत भवनों में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संबंधित को निर्देश दिया गया कि एसएचजी के दीदियों को प्रज्ञा केंद्र संचालक बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
आगे उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिसका आधार कार्ड नहीं बना है, उसका आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे।
उप विकास आयुक्त ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण आवश्यक है। संबंधित द्वारा सभी पंचायतों का निरीक्षण कर नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कराया जाए।
मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर श्री रामवृक्ष महतो, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय पराशर, ईडीएम श्री बिरजू राम, यूआइडीएआइ नोडल अधिकारी श्री राजीव कुमार, सहायक प्रोगामर श्री प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।