जामताड़ा: नाला प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई!जिसमें केंद्र सरकार के बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए विचार विमर्श किया गया!इसमें पर्यवेक्षक के रुप में समर माजी उपस्थित थे!कहा कि लोगों को गांव गांव जाकर इसके दुष्परिणाम बताया जाएंगे और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा!मौके पर तपन कुमार तिवारी, गुणधर दास ,गुलशन अली,अजित भंडारी, विजय सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे!