फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के खिजुरिया गांव के सड़कों का बहुत ही खस्ता हालत है:सद्दाम हुसैन
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के खिजुरिया गांव के सड़कों का बहुत ही बुरा हालत है!एक टोला से दूसरे टोला जाने में बहुत परेशानी और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
खिजुरिया ग्राम के समाज सेवक सद्दाम हुसैन ने जानकारी दिया के बरसात के मौसम में सड़क पानी में बह जाते हैं नालियों की बिल्कुल सुविधा नहीं है और कच्ची सड़क है!
पुराना संथाल टोला मुबारक अंसारी के घर से लेकर 1 किलोमीटर से ज्यादा दुर जाकिर अंसारी के घर तक सड़क पूरा जर्जर है!यासीन मियां के घर से लेकर सटकी पुल तक सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है, विशेश्वर हेंब्रम के घर से लेकर शीला नदी पुल घोमारा घाट तक सड़क बरसात की पानी में बहकर जमींदोज हो चुका है।
खिजुरिया निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जा चुकी है लेकिन सड़क के प्रति किसी ने कभी ध्यान ही नहीं दिया।
ग्रामीणों, किसानों को खेत आने-जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।