जामताड़ा: बीते कुछ दिन पहले लंबे समय तक मनरेगा कर्मी द्वारा हड़ताल किया गया था!फिर से ऐसा ही देखा जा रहा है! कुंडहित प्रखंड के मनरेगा कर्मियों में हड़ताल की सुगबुगाहट दिखाई दे रही है!इस संबंध में राष्ट्र संवाद से विशेष बातचीत के दौरान प्रखंड अध्यक्ष मिजानुल हक ने कहा कि मनरेगा कर्मी द्वारा लंबे समय तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के हड़ताल किया गया था!जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था!कहा गया था कि मनरेगा कर्मी हड़ताल से वापस आए, सकारात्मक पहल की जाएगी!लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया!प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अगर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो फिर से मनरेगा कर्मी द्वारा हड़ताल की जाएगी!