Nizam Khan
जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के जियाजोरी पंचायत के बागजोरी़ गाँव में दो बेटियों ने समाज का नाम रोशन किया।
बागजोरी निवासी कुर्बान अली का कहना है दोनों पोतियों को अच्छी परवरिश के साथ शिक्षा देने में किसी तरह की कोई कमी नहीं की।
अच्छी शिक्षा देने के नतीजे में ही दोनों पोतियां कामयाब होकर गोरखपुर से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद एक पोती प्रवीण निशा खातून वर्धमान रेलवे स्टेशन पर रेलवे महिला पुलिस पद पर योगदान दिया है!वहीं प्रवीण के पिता कायम अली पेशे से पारा शिक्षक हैं!
दुसरी पोती सालेहा खातुन जिनके पिता पेशे से सिलाई का काम करते हैं!मालदा रेलवे स्टेशन पर महिला पद पर सितंबर को योगदान दिया।
कायम अली और सनाउल अली दोनों भाई हैं!घर परिवार के लोग कहते हैं कि हमारी लड़कियां पढ़ने-लिखने में बहुत ध्यान देती थी और मेहनत से पढ़ती थी!बच्चियों को जुनून था कि किसी भी हालत में नौकरी हासिल करनी है।
कहती थी के पढ़ लिख कर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना और देश की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
घर परिवार मे खुशी व उत्साह का माहोल है!हर तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।