*माननीय उपायुक्त महोदय जामताड़ा से विशेष निवेदन* घोलजोड़ से अंबा, सालुका होते हुए पीडब्ल्यूडी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है,जिसका मैट्रियल कुंडहित के इसी रास्ता से आने पर सड़क की हालत जर्जर हो गई है!जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है!राष्ट्र संवाद परिवार ने मुंशी संगम जी से फोन पर कई दफा सड़क मरम्मत कराने की मांग की, पर हर बार यही बताया जा रहा है कि सड़क मरम्मत करा दी जाएगी ,लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नहीं हुई!मुंशी के मुताबिक कुछ दिन पहले वह मरम्मत किया था ,फिर जस का तस हो गया है!ऐसे में कुल मिलाकर यह भी कहा जा सकता है कि एक सड़क का निर्माण हो रहा है तो दूसरे सड़क की बर्बादी हो रही है!यह सड़क सालुका से कुंडहित जाने वाली है! माननीय उपायुक्त महोदय से नम्रता पूर्वक निवेदन की जाती है कि संवेदक से सड़क की मरम्मतीकरण कराने की कृपा की जाए! राष्ट्र संवाद परिवार को पूर्ण विश्वास है कि जनता की समस्याओं को हित में ध्यान रखते हुए इस ओर अवश्य पहल करेंगे!धन्यवाद!