झारखंड विधानसभा के प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के माननीय सभापति डॉ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में आज जामताड़ा परिसदन में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर सभी संबंधित विभागों के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
झारखंड विधानसभा के प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के माननीय सभापति डॉ सरफराज अहमद एवं सदस्य श्री समरी लाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.08.2022 को जामताड़ा परिसदन में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में इस दौरान माननीय सभापति के द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों संग विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में माननीय सभापति के द्वारा पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, विद्युत प्रमंडल, कल्याण विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं सहित अन्य विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले में नियमित जलापूर्ति, खराब पड़े जल मीनारों, चापानलों आदि को ठीक करवाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया।
जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर एवं सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाएं, मूलभूत सुविधाएं, आवश्यक दवाओं आदि की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर सिविल सर्जन से आवश्यक जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
कल्याण विभाग के समीक्षा क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के उचित क्रियान्वयन को लेकर प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की साथ विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया
वहीं बैठक के दौरान उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी योग्यताधारी लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करें। वहीं बिजली कटौती को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली एवं शिकायत के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान जिले के अन्य संबंधित विभागों का बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा,अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार,जिला गव्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, श्री ओमकृष्ण ठाकुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
झारखंड विधानसभा सदाचार समिति की बैठक आज जामताड़ा परिसदन में माननीय सभापति श्री केदार हाजरा की अध्यक्षता में संपन्न
बैठक में विभागवार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति एवं पेंशन सहित अन्य संबंधित मामले की हुई समीक्षा; संबंधित पदाधिकारी को मिला आवश्यक दिशा निर्देश
झारखंड विधानसभा सदाचार समिति की बैठक आज दिनांक 18.08.2022 को जामताड़ा परिसदन में हुई। माननीय सभापति सह सदस्य विधान सभा श्री केदार हाजरा एवं श्री समीर कुमार महंती की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में पेंशन एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लंबित मामले की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अनुकंपा समिति की पिछली जिला स्तरीय बैठक में कुल 09 लोगों को तृतीय एवं चतुर्थ पदों पर अनुकंपा पर नियुक्ति दी गई है। वहीं माननीय सभापति द्वारा इस मौके पर विभागवार अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु लंबित मामले की जानकारी ली गई साथ ही संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द मामले के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं इसके अलावा माननीय सभापति ने संबंधित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी से चालू वित्तीय वर्ष की कार्य योजना एवं लक्ष्य के विरुद्ध काम की जानकारी के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा भी की। बैठक में माननीय सभापति के द्वारा जनसरोकार से संबंधित सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, झारखंड विधानसभा के उप सचिव श्री संजीत कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान माझी, सीनियर रिपोर्टर विधानसभा श्री अनिल कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।