JAMSHEDPUR : शहर के निजी स्कूलों के अभिभावक इन दोनों अपने बच्चों के रिजल्ट को लेकर खासे चिंतित हैं. खासकर आईसीएसई बोर्ड वाले स्कूलों के अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है. दरअसल मामला 9 वी और 11वीं के ज्यादातर छात्रों को फेल करने को लेकर है.
जहां 9 वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को फेल करने के बाद अभिभावकों में मायूसी के साथ नाराजगी भी देखी जा रही है. पिछले दिनों राजेंद्र विद्यालय में अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन के बीच काफी हो हंगामा हुआ था. इसके बाद प्रशासनिक मध्यस्थिता से मामले का विवाद सुलझा था. इधर सोमवार को केरला समाजम मॉडल स्कूल और डीबीएमएस स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया.
अभिभावकों का आरोप है कि प्राइमरी से लेकर 11वीं तक इसी स्कूल में बच्चों को शिक्षा दिला रहे हैं. यदि बच्चे फेल कर रहे हैं तो इसकी जवाबदेही अभिभावकों पर दी जा रही है. और विद्यालय प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ रहा है. इससे न केवल बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि उन्हें भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है.
इतना ही नहीं अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. वैसे केरला पब्लिक स्कूल ने बुधवार को अभिभावकों को बुलाया है. अभिभावकों ने साफ कर दिया है कि यदि प्रबंधन के साथ सार्थक वार्ता नहीं हुआ तो स्कूल के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.