आज 25.02.2022 अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था *महिला* *काव्य* *मंच* की जमशेदपुर ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी टाटा स्टील कम्युनिटी सेंटर सीताराम डेरा में सकुशल सम्पन्न हुई
।
गोष्ठी में कुल 20 कवयित्रियों ने भाग लिया। द्वीप प्रज्वलन सामूहिक रूप से किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्षा पूनम महानन्द ने की और संचालन निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी का रहा..गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रीति सोनकर,उपासना सिन्हा,सरोज सिंह परमार,रीना सिन्हा, पूनम शर्मा स्नेहिल,अनिता निधी, चंदन मिश्रा,लक्ष्मी सिंह आशा पांडे और रीना कुमार उपस्थित रहीं।