आगामी दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के केन्द्रीय कार्यकारी सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया।
आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ संपन्न हुई
आज जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ हुई
सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष श्री अचिंतम गुप्ता जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय को समिति की ओर से अभिनंदन किया इस वर्ष होने वाले पूजा की तैयारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई यह तय हुआ कि शहर में इस वर्ष 24 अक्टूबर को मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली जाएगी समिति की ओर से आने वाले दिनों में जोनल बैठकों के बारे में समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने जानकारी प्रदान की जोनल बैठक की अहमियत पर चर्चा हुई क्योंकि इसी बैठक में पूजा समितियां के द्वारा आने वाले समस्याओं पर चर्चा होती है और जिला प्रशासन पहले से ही इन समस्याओं का निदान कर सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाते हैं
समिति के द्वारा आग्रह किया गया की विसर्जन घाटों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जाए और सभी घाटों पर पिछले वर्ष की तुलना में और भी बेहतर व्यवस्था प्रदान कराया जाए समिति के सचिव श्री रामबाबू सिंह जी के द्वारा पूजा समितियों को नई लाइसेंस निर्गत करने का भी आग्रह किया गया जो कि विगत कई वर्षों से बंद है
कुछ समितियां ने अपने विसजन रूट में बदलाव करवाने का आग्रह केंद्रीय समिति से किया था जिस पर प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा की गई शहर में ट्रैफिक व्यवस्था एवं पूजा स्थल पर होने वाले पार्किंग स्थल पर भी चर्चाएं की गई
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कुछ दिशा निर्देश भी समिति को प्राप्त हुआ सर्वप्रथम उन्होंने कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर शहर में आने वाले दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी में मुस्तादी से काम करेंगे किसी भी अनहोनी की घटनाओं को समाप्त करने का भर्षक प्रयास करना है समितियां अपने पूजा पंडाल के निर्माण में प्रयोग होने वाले पदार्थ में फायर प्रूफ सामानों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें तो यह बेहतर होगा, अग्नि शमन यंत्र, और दूसरी वैकल्पिक व्यवस्थाएं जैसे की बालू इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखा जाए
पंडाल के आसपास पंडाल तक पहुंचने में ऐसी व्यवस्था का निर्धारण करना है कि किसी भी विषम परिस्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं एंबुलेंस का पहुंचाना पंडाल तक सरल हो, सीसीटीवी कैमरा तो पूजा पंडाल के द्वारा लगाए ही जाते हैं उसे जारी रखा जाए
पंडाल की क्षमता के अनुसार ही पंडाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश करवाने की समुचित व्यवस्था की जाए किसी भी प्रकार में अफरातफरी का माहौल नहीं बनने दे
बड़े आयोजनों पर तो सभी का नजर रहता है छोटी जगह पर पूजा पंडाल के लोगों को विशेष कर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ समन्वय स्थापित करते रहना है
बिजली आपूर्ति के संबंध में वैकल्पिक व्यवस्थाएं जैसे कि जनरेटर चालक अथवा जो भी इलेक्ट्रीशियन हो वे अपना नंबर लोकल थाना अथवा पूजा पंडाल के सामने जरूर लगाए , ताकि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उनसे तुरंत संपर्क किया जा सके और किसी भी अनहोनी घटना से लोगों को बचाया जा सके
पंडाल के निर्माण स्थल के आसपास किसी भी प्रकार के खाने पीने की चीजों के बनाने का स्टाल ना लगे क्योंकि उनसे निकलने वाली आग की एक चिंगारी भयावह स्थिति उत्पन्न करा सकती है
पुष्पांजलि अथवा आरती के समय पूजा पंडाल के वॉलिंटियरों को काफी मुस्तैद रहने की आवश्यकता है क्योंकि उस समय महिलाओं का ध्यान पूजा पर रहता है और असामाजिक तत्वों के द्वारा इसी समय अप्रिय घटनाओं का अंजाम दिया जाता है
इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल , पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता, समिति के अध्यक्ष श्री अचिंताम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महासचिव आशुतोष सिंह सचिव रामबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष नंद जी सिंह,उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, गौतम प्रसाद, सामंतो कुमार, देवाशीष ना हा, राजेश राय,परमात्मानंद मिश्रा, हरि मुखी, ओमियो ओझा, नंदलाल सिंह, प्रदीप दास, मनीष कुमार, शंभू मुखी, राघवेंद्र मिश्रा , जितेंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे
एसएसपी कौशल किशोर ने कहा की आगामी पर्व – त्यौहारों की तैयारियों के मद्देनज़र मॉक ड्रिल व लाठी चार्ज का अभ्यास जमशेदपुर पुलिस को कराया गया है ताकि अगर सामाजिक तनाव या फिर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो जमशेदपुर पुलिस पूरी तरीके से तैयार रहे |
जमशेदपुर में आगामी दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार रखने के मद्देनजर जिला पुलिस ने मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में एक मॉक ड्रिल किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर की मौजूदगी में दो घंटे से अधिक समय तक चले मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी किया. इस अभ्यास में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और दर्जनों पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया, जिससे निश्चित रूप से भव्य त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के बीच आत्मविश्वास पैदा होगा।दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और इस साल 24 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
जमशेदपुर में 350 से अधिक सार्वजनिक पूजाओं का आयोजन किया जाता है, जिससे सड़कों पर पूजा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है और शहर तथा बाहर से लोग पंडाल में धूम मचाते हैं। ऐसे समय में आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं और छिनतई व छेड़खानी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर, कभी-कभी एक छोटी सी घटना कानून-व्यवस्था की बड़ी समस्या बन जाती है। जिला पुलिस को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के अलावा वाहन यातायात प्रबंधन की भी देखभाल करनी होती है जो पुलिस विभाग, खासकर जिला पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम साबित होता है।