जमशेदपुर शहर शुक्रवार सुबह एक बार फिर गोलियों की गड़गाड़हट से गूंज उठी, जहाँ सोनारी थाना क्षेत्र के सी रोड, वेस्ट ले आउट मे अपराधियों ने एक युवक पर गोलियां चलाई, घायल युवक को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. हालांकि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है की घायल का नाम अजय शाह है, जो घटना के वक्त सी रोड मे मौजूद था, अचानक बाईक सवार अपराधी वहां आ पहुंचे और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जानकारी के मुताबिक चार से पांच गोलियां चलाई गई, जो अजय को लगी,
घटना की सुचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ अजय को एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहाँ डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया,
वैसे पुलिस इस हत्याकांड के जाँच मे जुट गई है.मृतक खुटाडीह क्षेत्र का निवासी था