टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता मैराथन में जमशेदपुर रोड रनर (JRR) का दबदबा
टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता मैराथन जो की 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित हुआ्, इसमें देश के हर शहरों से आये लगभग दस हजार धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में जमशेदपुर रोड रनर के धावकों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर परचम लहराया तथा शहर का नाम रोशन किया।
रितेश सिंह तोमर, रूपेश सिह,अश्विनी कुमार, राकेश कुमार वर्मा, कृष्णा कुमार,रनजीव कुमार,शेखर,मुरली कुमार,अनिल झा, सुमित गुप्ता,अनिल सिंह, मिथलेश कुमार ईत्यादि ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रितेश सिंह तोमर, अश्विनी कुमार, कृष्णा कुमार और रनजीव कुमार ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया कृतिमान कायम किया, रितेश सिंह तोमर ने 25 किलोमीटर की दौड़ एक घण्टे पचपन मिनट (1.55), में पुरी किया जो की हम सभी जमशेदपुर वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
यह मैराथन इन्डिया के सबसे चर्चित मैराथन के रूप में जाना जाता है। इसलिए इस मैराथन में देश के अलावा विदेशों से भी धावकगण हिस्सा लेते हैं।
जमशेदपुर रोड रनर के धावकों हमेशा लोगों को शारीरिक तथा मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करते हैं और उन्हें इस तरह के ईवेन्टश में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। JRR टीम के कप्तान राकेश कुमार वर्मा जी का एक ही लक्ष्य है स्वस्थ रहे और मस्त रहे।