जमशेदपुर में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर जहा एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में जुटे हैं वही तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात लाखों लोगों के जुलूस में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के दोबारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जुलूस के संबंध में जानकारी दी गई जहां आयोजन समिति सदस्य मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने कहा कि मानगो के गांधी मैदान से 28 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जुलूस की रवानगी होगी जिसका पहला पड़ाव साकची आम बागान मैदान होगा
यहां से जुलूस धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगी जहा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई उलेमा मौजूद रहेंगे वही हम जुलूस के माध्यम से अमन और शांति का संदेश देने का प्रयास करेंगे