सिदगोड़ा नाले में डूबने से बच्चे की मौत
अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ आक्रोश
लाया थारी चुनरी कर लो दादी स्वीकार… जैसे भजनों पर झूमती रही महिलाएं
जमशेदपुर के समाजसेवी सह व्यवसायी राजेश अग्रवाल द्वारा कदमा शास्त्री नगर बाढ़ पीड़ित करीब तीन सौ बच्चों के बीच पोशाकों का वितरण
जुगसलाई थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान में चोरी करते एमडी वसीम अकरम नाम के शख्स को स्थानीय लोग लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की
मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं द्वारा साइक्लोथॉन के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको रोड नंबर तीन निवासी मनप्रीत सिंह के 7 वर्षीय पुत्र मनमीत सिंह खेलते-खेलते नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी मिलने पर परिजन उसे ढुंढने निकले. मनमीत को दो किमी दूर ढूंढ निकाला गया और तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनमीत बिरसानगर के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था. पिता मनप्रीत मानगो में राबिया टेक्निकल इंस्टीच्यूट में ड्राइंग सिखाने के साथ-साथ एग्रीको में मोमोज का ठेला लगाते है. जानकारी देते हुए मनप्रीत ने बताया कि मनमीत बस्ती के बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी कुछ बच्चे घर आए और बताया कि मनमीत नाले में बह गया है. उन्होंने तत्काल आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी और मनमीत को ढूंढने निकल पड़े. तभी उन्हें जानकारी मिली की भालूबासा शितला मंदिर के पास मनमीत मिल गया है. इसके बाद मनमीत को एमजीएम ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ आक्रोश
दुमका के अंकिता को इंसाफ दिलवाने की मांग एवं राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा रविवार को साकची गोलचक्कर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.
बता दें की शाहरुख़ नामक युवक अंकिता पर ज्वलनशील पदार्थ फेका था और बीती रात इलाज के क्रम मे ही अंकिता की मौत हो गई, इसके पीछे तथाकथित तौर पर एक तरफ़ा प्रेम की बातें सामने आई है, इस घटना के बाद सम्पूर्ण हिन्दू समाज आक्रोषित है, रविवार को जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जमशेदपुर इकाई के द्वारा इसके विरोध मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया, इस दौरान सेना के सदस्यों ने कहा की इस घटना से सभी आहात है, जबकि झारखण्ड राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है, इन्होने मांग की है की इस मामले मे दोषी को फांसी की सजा जल्द से जल्द दिया जाये.
लाया थारी चुनरी कर लो दादी स्वीकार… जैसे भजनों पर झूमती रही महिलाएं
भूतनाथ मंदिर में राणी सती दादी का मंगलपाठ आयोजित
जमशेदपुर। आओ मां आओ मां आओ भक्तों के घर कभी आओ मां…, मेहँदी रचे थारे हाथ मे…. चुनरी के पल्ले से दादी धन बरसाती है…., लाया थारी चुनरी कर लो दादी स्वीकार…, थारो-म्हारो मावडी कोई रिश्ता तो पुराना है…, मेरी अखियां करे है इंतजार मां…, दीवाने हम दादी के हम तो मत वाले हैं…, तेरा किसने किया सिंगार मावडी… भजनो पर महिलाएं झूमती रही। मौका था शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था नारायणी सेवा ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा आयोजित श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंगलपाठ का। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चला। इससे पहले श्री राणी सती दादी जी की पूजा अर्चना शुरू हुई। मंजु-राजकुमार चंदुका ने पूजा की और पंडित मनोज शर्मा (जुगसलाई) ने विधिवत रूप से पूजा करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा।
इसका आयोजन रविवार को बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्माणाधीन नारायणी धाम भूतनाथ मंदिर परिसर में हुआ, जहां झुंझनु धाम की छटा दिख रही थी। यहां झुंझनु धाम सज धज कर तैयार हुआ और सुसज्जीत आसन मे दादी जी की प्रतिमा स्थापित की गयी। पूरा मंदिर परिसर जय दादी जी की जयकारो से गूँज रहा था। जयपुर (राजस्थान) से आमंत्रित कलाकार एव मंगल पाठ वाचिका सुश्री मंजू शर्मा ने अपने मनमोहक अंदाज मे मंगल पाठ का वाचन किया। उन्होने सुरीले एव सरल तरीके से मंगल पाठ वाचन प्रस्तुत किया। भजनों पर महिलाओं ने दादी जी को अपने नुत्य से खूब रिझाया।
मंगलवाचन के पश्चात दादी भक्तो ने दादीजी की आरती की एव 56 भोग का प्रसाद लगाया। तत्पश्चात दादीजी की सुहाग सामग्री मंगल पाठ पढ़ने वाली 500 से अधिक महिलाओ के बीच वितरण किया गया। काफी संख्या मे दादी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायणी सेवा ट्रस्ट के राजकुमार चंदुका, राजकुमार संघी, कैलाश सरायवाला, राम रतन कांवटिया, विजय मित्तल, नवीन पोददार मनोज मोदी, प्रदीप देबूका, विमल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजेश गर्ग, रुपक पासरी, ममता मुरारका, संगीता देबूका, कंचन अग्रवाल, विनीता नरेडी, कविता अग्रवाल (सोनारी), कविता अग्रवाल (साकची), मनीषा संघी, ललित सरायवाला, सबिता अग्रवाल, नीलू गर्ग आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जमशेदपुर के समाजसेवी सह व्यवसायी राजेश अग्रवाल द्वारा कदमा शास्त्री नगर बाढ़ पीड़ित करीब तीन सौ बच्चों के बीच पोशाकों का वितरण
जमशेदपुर के समाजसेवी सह व्यवसायी राजेश अग्रवाल द्वारा कदमा शास्त्री नगर बाढ़ पीड़ित करीब तीन सौ बच्चों के बीच एक जोड़ी नए पोशाकों का वितरण किया गया. साथ ही सौ स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग के साथ पूरा किट देने की घोषणा की गई. इस संबंध में राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो साल पूर्व वे कोरोना ग्रसित होने के बाद जब वे ठीक होकर निकले तभी से अपना जीवन नर सेवा के लिए समर्पित करने का प्रण लिया है. उसी निमित्त पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए तिरपाल का प्रबंध कराया उसके बाद करीब तीन सौ बच्चों के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और करीब एक सौ स्कूली बच्चों के लिए बैग सहित पढ़ाई का पूरा किट का प्रबंध किया जा रहा है.
जुगसलाई थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान में चोरी करते एमडी वसीम अकरम नाम के शख्स को स्थानीय लोग लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की
जुगसलाई थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान में चोरी करते एमडी वसीम अकरम नाम के शख्स को स्थानीय लोग लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया
पिछले कई दिनों से लगातार कब्रिस्तान में चोरी की घटनाएं घट रही थी जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान थे आज जुगसलाई निवासी एमडी वसीम अकरम कब्रिस्तान के अंदर हो रहे बोरिंग के नोब को चोरी कर भाग रहा था तभी स्थानीय लोगों ने चोर को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर डाली और उसे कब्रिस्तान के अंदर खंबे में बांध दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही कब्रिस्तान कमेटी के देखरेख करने वाले मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बताया कि कब्रिस्तान के अंदर बोरिंग गाड़ी के सामान की चोरी कर युवक भाग रहा था जिसे धर दबोचा गया है
जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई हालांकि इस मामले में जांच की बात कहते हुए पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया है
मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं द्वारा साइक्लोथॉन के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया
आज वर्ल्ड स्पोर्ट्स डे है. इसे खास बनाने के लिए देशभर में मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं द्वारा साइक्लोथॉन के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया. जमशेदपुर में भी मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा की ओर से साइक्लोथॉन का आयोजन कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया. 12 से 85 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, नौजवान और बुजुर्गों ने इस साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देना है. जमशेदपुर के मोदी पार्क से शुरू हुआ यह साइक्लोथॉन शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस मोदी पार्क पहुंची.