जमशेदपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार मे इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनो किया जप्त
जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित महाबीर मंदिर मे भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार मे इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनो को सोनारी थाना क्षेत्र के परदेसी पाड़ा से जब्त किया हैं.
विभाग को सुचना मिली थी की दो स्कूटी और एक कार के माध्यम से नकली शराब का कारोबार क्षेत्र मे किया जाता हैं, जब विभाग की टीम मौके पर पहँची तो इसे सही पाया, हालांकि जाँच के दौरान इन वाहनो का कोई मालिक सामने नहीं आया, आबकारी विभाग ने तीनो वाहनो को जब्त कर सोनारी थाने को सुपुर्द कर दिया हैं, सोनारी थाने के द्वारा इन वाहनो के मालिकों की खोजबीन की जाएगी, जिसके बाद आगे की न्यायिक करवाई की जाएगी.
जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित महाबीर मंदिर मे भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित महाबीर मंदिर मे भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं, बुधवार को इसकी शुरुवात कलश यात्रा से की गई.
महाबीर कॉलोनी स्थित महाबीर मंदिर से यह कलश यात्रा निकाली गई जो स्वर्णरेखा नदी तट पर पहँची जहाँ 501 महिलाओं ने कलश मे जल बोझ कर नदी तट से वापस पैदल मंदिर तक यात्रा कर इस यात्रा को पूर्ण किया, आज से लगातार सात दिनों तक भागवत कथा का वाचन वृन्दावान से आये कथा वाचक पियूष कौशिक महाराज के द्वारा यहाँ भागवत कथा का वाचन किया जायेगा, आयोजकों के अनुसार सनातन धर्म की संस्कृति को बचाने और इसे आगे बढ़ाने हेतु इस विशाल आयोजन को संपन्न किया जा रहा हैं.
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंची.
जमशेदपुर -: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंची. उनके साथ आयोग के सदस्य सुनील कुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोग के सदस्यों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बाल संरक्षण गृह और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाना है. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने बताया, कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाल संरक्षण गृह एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करना है. वहां क्या सुविधाएं हैं, क्या खामियां है, इसकी जांच की जाएगी उसके बाद लौटने पर जानकारी दी जाएगी.