परसुडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ आबिद खान को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2.62 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति, आबिद खान, को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। जब्त की गई ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि आबिद खान इससे पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था। उन्होंने कहा कि शाम के समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आबिद खान को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आबिद खान यह ब्राउन शुगर कहां से लाता था और उसे किसे सप्लाई करता था।