*आजसू जिला अल्पसंख्यक महासभा का हुआ सदस्यता अभियान*
जुगसलाई फाटक पर आजसू अल्पसंख्यक महासभा के नेतृत्व में पार्टी का सदस्यता अभियान की शुरुआत हुआ ,इस कार्यक्रम में बतौर अथिति आजसु जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के वर्तमान सरकार अल्पसंख्यको की अनदेखी कर रही है उन्हें सिर्फ चुनावो में इस्तेमाल कर फिर भूल जाते है नेतागण औरअल्पसंख्यको को उनके हाल पर छोड़ अगले चुनाव तक के लिए पुनः उन्हें उसी मुद्दों पर वोट लेते है और छोड़ देते है,लेकिन आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो अल्पसंख्यको के साथ खड़े होकर उनके अधिकार और विचार को मिला कर समन्वय स्थापित करते है और उसी का आधार बनाकर राज्य के विकास और अल्पसंख्यको के बेहतर भविष्य की कल्पना करते है ,सदस्यता अभियान में जुगसलाई व्यवसायी मंच के सुरेश गड़ेरिवाल ,पी राजा राव,आशीष कुमार नाग,अय्यर कमाल ,शहनवाज खान,अभिषेक साहू,चिराग पासवान समेत अन्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली और सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान कर पार्टी के विचारों और पार्टी के सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुये,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रेशबर पांडेय,तश्वर खान,मो.तनवीर,प्रतीक शराफ,मो समीम,परवीन प्रसाद,अरूप मल्लिक,फिरोज आलम,टिंकू,मौफिक आलम,दलजीत सिंह इनाम खान ,जमाल खान,साहिल खान, एजाज,सैफ आलम,समेत अन्य मौजूद थे।