संस्था “मरुधर साहित्य ट्रस्ट जमशेदपुर काव्य गोष्ठी का आयोजन
काव्य गोष्ठी का आयोजन
बड़े ही हर्ष की बात है संस्था “मरुधर साहित्य ट्रस्ट जमशेदपुर काव्य गोष्ठी का आयोजन एवं जयशंकर प्रसाद विचार मंच रांची ” के बैनर तले दि.4.5.2024 को संध्या 4 बजे दिन शनिवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष बिस्टुपुर में किया गया है जिसमें, संस्था के 25 सदस्य काव्य पाठ करेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक शैली अग्रवाल जी,श्री बालाजी इनसेंस इंडस्ट्रीज भुवनेश्वर आमंत्रित हैं ।कार्यक्रम की संयोजिका निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी एवं निवेदक श्री नरेश अग्रवाल जी हैं।
कार्यक्रम को लेकर कवियों में काफी उत्साह है ।हमारे शहर जमशेदपुर के सभी गण मान्य कवि हैं जो संस्था से जुड़कर और कवि सम्मेलन में प्रतिभागिता को लेकर काफी जोश एवं खुशी है।
जहां ग्रीष्म की धूप तो है मगर हौसले बुलंद हैं और जब काव्य की रासधारा बहती है तो मन शीतल जल के समान भीगने लगता है।आप सभी से अनुरोध है इस अवसर का आनंद लेने आप भी आएं और कवियों का उत्साहवर्धन करें तथा लाभ उठाएं ।काव्य पाठ करने वाले कवियों के नाम हैं _
वसंत जमशेदपुरी, क्षमा दुबे,मेहा मिश्रा, डा लता मानकर प्रियदर्शिनी, आरती श्रीवास्तव विपुला,सबिता सिंह मीरा ,नवीन अग्रवाल, डॉ रजनी रंजन,माधवी उपाध्याय,रीना सिंहा सलोनी,ममता कर्ण मनस्वी,दीपक वर्मा दीप, रीना गुप्ता श्रुति,शोभा किरण, अंजू केशव, लक्ष्मी सिंह रूबी,नीता सागर चौधरी,राजेंद्र साह राज,लखन विक्रांत,अनिता निधि,पूनम सिंह, उषा झा,मनीष सिंह वंदन ,अनामिका मिश्रा,सुष्मिता मिश्रा सलिलत्माजा एवं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी।