सवर्ण महासंघ के कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक संपन्न
निजी स्वार्थ के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सवर्ण महासंघ का गठन?
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सवर्ण महासंघ के कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक गांधी घाट पार्क साकची पर संरक्षक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें महासंघ के विस्तार के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र से चार चार व्यक्तियों का नाम महासंघ में जोड़ा गया साथ ही सवर्ण छात्रसंघ और महिला विंग के गठन पर विचार किया गया महासंघ के संविधान और रजिस्ट्रेशन पर विचार किया गया।इन सभी समितियों के गठन के पश्चात महासंघ बिगड़ती सामाजिक राजनीतिक आर्थिक व्यवस्था के विरुद्ध अपना कार्यक्रम निर्धारित करेगा।देश की आजादी के ७५ साल में भारत के संस्कृति संस्कार सभ्यता शिक्षा स्तर नीचे गिरते गया। स्वदेशी सभ्यता शिक्षा परम्परा वस्तुओं के जगह पर विदेशी निति छा गया है।जिसका नतीजा है कि आज बच्चों का संस्कार गिरा
सवर्णों ने संगठित होकर आवाज उठाने के लिए संकल्प लिया है और सवर्ण महासंघ की स्थापना जमशेदपुर में इसी उद्देश्य के साथ किया गया है
बहरहाल देखना है कि महासंघ अपने उद्देश्य के लिए सही मायने में कार्य करता है अथवा निजी स्वार्थ के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महासंघ का गठन हुआ है
बैठक में शम्भू नाथ सिंह मधुकर कुमार मिथिलेश श्रीवास्तव वाई पी सिंह कवलेश्वर पांडेय सत्य प्रकाश सिंह जय कुमार जी लक्ष्मी नारायण तिवारी राजेश कुमार झा प्रशान्त कुमार सिंह अजित कुमार श्रीवास्तव दिवाकर सिन्हा अखिलेश श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे