धालभूमगढ़- निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदधिकारी की अध्यक्षता में 45+ वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक, सघन जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
45+ आयु वर्ग के जितने भी योग्य लाभुक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें टीका दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर सघन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 45+ आयु वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर पदाधिकारी एक रणनीति बनाते हुए गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाएं तथा लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। वरीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है इसे ग्रामीणों को बताएं तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करें। बैठक में उपस्थित कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि वह अपने साथ 5 व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु लाने के लिए प्रेरित करेंगे और सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया गया।