बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान ने नेताजी की जयंती मनाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर 23 जनवरी एम जी एम थाना अन्तर्गत मिलाई पहाड़ी स्थित बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान के कार्यालय में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य गणों के साथ गाँव के निवासी एवं बच्चे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर दुलाल चन्द्र दत्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने नेताजी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। वो एक सच्चे देशभक्त थे, भारत की स्वतंत्रता में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा पोखारी गाँव के डॉ० राहुल गोप को सम्मानित भी किया गया। डॉ राहुल गोप गाँव के पहले ऐसे शक्स हैं जिन्होंने पी एच डी की उपाधि प्राप्त किया है। डॉ राहुल ने डॉक्ट्रेट की उपाधि आई आई टी भुवनेश्वर से प्राप्त की हैं। अब तक इनके सात जर्नल भी प्रकाशित हो चुके हैं और इस समय रिसर्च वर्क से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में संस्था के तरफ से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉ राहुल ने उपस्थित सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और उनके अभिभावकों को उन्हें पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था , चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को उपहार देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के दुलाल चंद्र दत्ता, प्रहलाद गोप, गोपाल मांझी, गुरुदेव गोप,जादव
दता,गनेश गोप, सनातन महतो,रवी गौड़, गोपाल कुमार,राजेश कुंभकार ,मनिक चालक,बिजेश गौड़,लखींद्र सिंह,बिपीन गौड़ आदि उपस्थित थे, धन्यवाद क्षापन प्रहलाद गोप ने दिया.