झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ द्वारा अपने 11 सूत्री लंबित मांगो को लेकर राज्य भर के सभी जिलों ने अनिश्चित्कालीन धरना शुरू किया गया हैं, इसके तहत जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी संघ की ओर से धरना दिया जा रहा हैं.
– धरने के माध्यम से इन्होने 2012 मे नियुक्त सभी जिले के जनसेवकों को तत्काल एम.ए.सी.पी का लाभ दिये जाने, जनसेवक को पूर्व की भांति तकनिकी पद मानते हुए ग्रेड पे 4200 रूपए की जाये, जनसेवक संवर्ग का पदनाम बदलकर क़ृषि प्रसार पर्यंवेक्षक या प्रखंड उप क़ृषि पदाधिकारी करने समेत कई मांगे इनके मांग पत्र मे शामिल हैं,
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने स्पस्ट किया हैं की ज़ब तक इनकी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती तब तक लगातार इनका राज्य स्तरीय हड़ताल जारी रहेगा.