जमशेदपुर:CRM SNACKS CORNER का शुभांरभ
आज दिनांक 12 मई को सीआरएम स्नैक्स कॉर्नर का पुनः शुभारंभ सीआरएम जेडीसी की टीम के द्वारा किया गया। यहां पर सीआरएम कर्मचारी के साथ कांट्रेक्टर कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए जेडीसी के कल्याणकारी गतिविधियां के तहत स्नैक्स सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस स्नैक्स सेंटर में सभी प्रकार के वेज नॉनवेज खाने के साथ मैगी, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, पनीर के स्नैक्स, पेटिस, वेज रोल, पनीर रोल, आलू पराठा, सेंडविच, पोहा,समोशा, इडली,उपमा सभी प्रकार नाश्ता का उपलब्ध होगा।
आज के उद्घाटन कार्यक्रम संयुक्त रूप से मैनेजमेंट एवं यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संपन्न हुआ।