जमशेदपुर की सुर्खियां
पठान फिल्म को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया यानी एसयूसीआई की ओर से राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम
पठान फिल्म को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन
पठान फिल्म को पूरे राज्य भर के सिनेमाघरों में रिलीज ना करने की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा गया जहां हिन्दू सेना द्वारा फिल्म में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया
एक तरफ सोशल मीडिया में जहां पठान फिल्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं अब हिंदू संगठनों ने पठान फिल्म के खिलाफ आंदोलन का रूप अख्तियार करना शुरू कर दिया, पठान फिल्म रिलीज होने से पूर्व ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पठान फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग करार दिए जाने की जमकर आलोचना की है, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपायुक्त से मुलाकात की और राज्य के किसी भी सिनेमाघर में इस फिल्म को रिलीज ना किए जाने की मांग की उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य इस फिल्म में किया गया है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं मानी गई तो हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया यानी एसयूसीआई की ओर से राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया यानी एसयूसीआई की ओर से गुरुवार को राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व इनके द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसयूसीआई के कॉमरेडों ने बताया कि राज्य में नियोजन नीति निष्क्रिय हो चुका है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है. मगर जनता को वृद्धि वापस किए जाने का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत से यह घोषणा कोसों दूर है. लोग आज भी 3 गुना ज्यादा दर पर होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं. राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की घोर कमी है. उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के पदस्थापन करने, सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, एलिफेंट कॉरिडोर का निर्माण करने जैसी ज्वलंत मुद्दों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए इसके समाधान का त्वरित निदान दिलाने की मांग की.
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह को हटाए जाने के आंदोलन में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद गया है. बता दें कि हाल के दिनों में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह के खिलाफ कॉलेज के छात्र चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रहे हैं. इससे पूर्व कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने प्राचार्य को हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को कॉलेज प्रांगण में धरना- प्रदर्शन किया था. इधर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्राचार्य को हटाए जाने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में धरना दिया. इनके द्वारा भी प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता और छात्रों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया गया. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस मामले पर क्या रुख अख्तियार करता है. वैसे प्राचार्य डॉ अमर सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है, बावजूद इसके उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है.
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम शुरू हो गई है. क्रिसमस पर संता बच्चों को गिफ्ट देने आते हैं ऐसी मान्यता है. जमशेदपुर में भी क्रिसमस को लेकर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. संता के भेष में बच्चों के बीच मिठाइयां एवं उपहार देने का दौर जारी है. इन सबके बीच गुरुवार को स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों के बीच पीके शॉर्ट वीडियो कम्युनिटी के सदस्यों ने क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. जिसमें स्पेशल बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिया गया. अपने बीच संता को पाकर स्पेशल बच्चे काफी उत्साहित नजर आए और खूब धमाचौकड़ी की. संस्था ने बताया कि इन स्पेशल बच्चों के साथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित करने का खास मकसद है, ताकि इन बच्चों का मनोबल बढ़े और ये खुद को समाज का एक हिस्सा समझे.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पीड़ित लोगों ने गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक साधन पांडा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
जमशेदपुर के भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पीड़ित लोगों ने गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक साधन पांडा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साधन के कार्यालय से 13 पासपोर्ट भी बरामद किया है. इधर साकची पुलिस साधन से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पीड़ित शाहनवाज अहमद ने बताया कि साधन के कार्यालय में दीपक और जुबैर के अलावा एक महिला भी काम करती है. कार्यालय में विदेशों में नौकरी दिलाने का कार्य किया जाता है जिसका कार्यालय साकची के शताब्दी टावर के चौथे तल्ले में है. उसने दुबई में नौकरी के लिए कंसलटेंसी के लिए 30 हजार रूपए दिए थे. इसके अलावा फैज अहमद, शकील अहमद, फहाद तनवीर और कासिफ अली के अलावा कई लोगों से रुपए लिए थे. कुल मिलकर 5 से 6 लाख रुपया लिए गए पर जब भी उसे नौकरी के बारे में पूछा जाता तब वह टाल देता. आज उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. इधर साधन ने बताया कि उसने दीपक और जुबैर को अपने कार्यालय में जगह दी थी. उन्होंने ही जॉब दिलाने के लिए रुपए लिए है. फिलहाल वह फरार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.