जमशेदपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के घर ईडी की छापेमारी, अहम दस्तावेज और नकदी जब्त ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर छापेमारी की। कई घंटे चली इस कार्रवाई के बाद ईडी की टीम दो फाइलों में महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब दो लाख रुपये नकद जब्त कर रांची रवाना हो गई। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले को लेकर की गई थी। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ईडी की टीम सुबह ही जमशेदपुर स्थित गुड्डू सिंह के घर पहुंची और वहां तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की जांच की और कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया। छापेमारी के दौरान इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, और स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा बनी रही।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी पर हुई इस छापेमारी को लेकर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध सकते हैं।
ईडी द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी और संभवतः आगे की पूछताछ के लिए कुछ लोगों को समन भी भेजा जा सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या इस छापेमारी से कोई बड़ा खुलासा होगा।