नहीं मानेंगे प्रशासन का फ़रमान: केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी
जमशेदपुर दुर्गापूज केंद्रीय समिति ने रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर प्रशासन के फ़रमान को मानने से इनकार कर दिया है। समिति ने आरोप लगाया है कि धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। समिति के अरुण सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में रामनवमी का विसर्जन जुलूस वर्षों से दशमी तिथि पर आयोजित होता रहा है। इस संबंध में एसडीओ के साथ पत्राचार भी हो चुकी है लेकिन वो इस वर्षों पुरानी परंपरा को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस फ़रमान को शहर की 221 लाइसेंसी तथा ग़ैर लाइसेंसी कोई भी अखाड़ा समिति नहीं मानेगी। गौरतलब है कि एसडीओ ने 14 अप्रैल को ही रामनवमी विसर्जन संबंधी आवश्यक आदेश जारी किया है जबकि जमशेदपुर दुर्गापूज केंद्रीय समिति 15 अप्रैल अर्थात दशमी को विसर्जन जुलूस निकालने की ज़िद्द पर अड़ी हुई है। इस बार शहर में कुल 185 लाइसेंसी तथा 36 ग़ैर लाइसेंसी रामनवमी जुलूस निकलनी है।