अच्छे प्रतिशत लाने के लिए अध्यन लगन और परिश्रम जरूरी:दिनेश कुमार
साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल हेंसल ने दिया दसवी और बारहवीं के बच्चो को फेयरवेल।
सांई सरस्वती इंग्लिश स्कूल हेंसल के जूनियर बच्चो ने अपने विधालय के दसवी और बारहवीं के बच्चो को आज फेयरवेल दिया, बारीडीह सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माता सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया, दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की दसवी और बारहवीं विधार्थी का आधार स्तंभ होता है इसके लिए अध्यन में अत्यधिक मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता होती है इस समय आपने आप को सोशल मीडिया से दूर रखने की आवश्यकता है साथ ही माता पिता के सोच को सही साबित करने का समय होता है
विधालय के निर्देशक जयंती शुभम, सचिव जयंती शांता, प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार के साथ दिनेश कुमार ने बच्चो को पुरुस्कृत किया और दोनो कक्षा के सबसे कुशल बच्चे को मिस्टर और मिस पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया, 9वीं और 11वीं के बच्चो ने नृत्य, नाटक और भाषण के माध्यम से अपने सीनियर का उत्साह वर्धन किया और उन्हें आने वाले बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के
सचिव अशोक तिवारी और प्राचार्य अमन कुमार भी उपस्थित थे, शिक्षको में अनिल कुमार घोष ने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने और अच्छे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं,
किरणजीत कौर ,नीतू कौर,अन्नपूर्णा चंद्रा,मारिया,श्रुति,पल्लवी,संध्या,लक्ष्मी, सोनी,शुभदिता, सिमरन चंदना, मैरी, कैसर, मधुमिता, मिनती, पूनम,नीता,अंजली ने बच्चों को भाव विभोर होकर अपना आशीर्वाद दिया।