उत्तराखंड टनल हादसे से रेस्क्यू किए गए श्रमिक पहुंचे जमशेदपुर उपायुक्त ने किया सम्मानित
झारखंड सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन श्रमिकों को कर रही है सम्मानित ज्ञात होगी झारखंड सरकार उत्तराखंड टनल हादसे से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों को ₹1 करोड़ 11 लाख से अधिक राशि की विभिन्न योजनाओं से जोड़ेगी राज्य सरकार
जमशेदपुर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में फंसे सभी झारखंडी मजदूर शुक्रवार को रांची पहुंच गए. शनिवार को सभी मजदूर अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया के छः मजदूर सकुशल जिला मुख्यालय पहुंचे जहां डीडीसी एवं एसडीओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मजदूरों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सरकारी गाड़ी से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. सभी ने मजदूरों के सकुशल लौटने पर खुशी जाहिर की और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे देशी विदेशी टीम के प्रति आभार जताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार, खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की. इधर सकुशल अपने गृह क्षेत्र लौटे मजदूरों की आंखों में परिवार से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी.
मुख्यमंत्री के आदेश पर उपायुक्त ने उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए डुमरिया प्रखंड के पांच मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया तथा सभी श्रमिकों को अपने घर की ओर रवाना हुए
उपायुक्त कार्यालय में डीसी डी डी सी व एसडीओ सम्मानित करने के दौरान रहे उपस्थित