जमशेदपुर में गर्मी में जल संकट, बाग़बेड़ा निवासियों ने खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन, जलापूर्ति नहीं हुई तो रेल रोको आंदोलन की चेतावनी ।
जमशेदपुर मे गर्मी का मौसम आते ही जल संकट गहराने लगा है, शहर के बाग़बेड़ा क्षेत्र के निवासी पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है, बाग़बेड़ा महानगर विकास समिति के बैनर तले बड़ी संख्या मे क्षेत्र के निवासियों ने हाथों मे खाली बाल्टी और बर्तन लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, सभी ने एक स्वर मे पानी दिलवाने की मांग जिला प्रसाशन से की, समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया की बाग़बेड़ा महानगर विकास समिति बाग़बेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर वर्ष 2005 से आज तक आंदोलनरत है, वर्ष 2015 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इस योजना को धरातल पर लाने हेतु 237 करोड़ रूपए स्वीकृत की गई और इसका शिल्यान्यास हुआ जो वर्ष 2018 मे पूरा होना था, लेकिन आज तक एक बून्द पानी किसी को नहीं मिला, इसके बाद आंदोलन लगातार जारी रहा जिसके बाद सरकार के तरफ से और 50 करोड़ की राशि इस योजना को पूर्ण करने के लिए स्वीकृत की गई, लेकिन इससे भी योजना पूरी नहीं हुई, आज क्षेत्र के लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे हैँ, और जिला प्रसाशन इसपर कोई करवाई नहीं कर रही है, समिति ने अब फिर से आंदोलन को का रुक अपना लिया है, और अगर जल्द से जल्द योजना को पूर्ण कर पानी सप्लाई शुरू नहीं की गई तो समिति के नेतृत्व मे बाग़बेड़ा निवासी रेल रोको आंदोलन करेगी.