जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर आनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन होटल दयाल में संपन्न हुआ। इसमें एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल हुए, जहाँ कई अहम् विषयों पर चर्चा की गई.
इसमें सभी सदस्यों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वैसे राजकीय राजमार्ग जो किसी शहर के बीच से गुजरते हैं उनके नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया जाए क्योंकि इससे माल ढुलाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा झारखंड सरकार के परिवहन साइट पर आनलाइन परमिट की समस्या गंभीर है। 20 दिनों से एक भी परमिट निर्गत नहीं किए जा रहे हैं।
इससे पहले दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उदघाटन मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर व सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष बिट्टू तिवारी, महासचिव प्रदीप शर्मा, संरक्षक सतवीर सिंह सोमू सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.